अम्बेडकर सभागार में मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
बृजेश पाण्डेय
सिद्धार्थनगर जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल द्वारा मास्टर ट्रेनरों को बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निश्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए प्रशिक्षण कराया जा रहा है सभी लोग अच्छी तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें जिससे मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित कर सकें। ई0वी0एम0 के माध्यम से मतदान सम्पन्न कराना है जिसमें कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वी0वी0पैट का प्रयोग होगा। कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वी0वी0पैट को सही तरीके से रखें वी0वीपैट के ऊपर तेज प्रकाश अथवा सीधी धूप न आ रही हो। मतदान प्रारम्भ होने के 90 मिनट के पहले माक पोल करना अनिवार्य है किसी भी एजेन्ट के उपस्थित न रहने पर अधिकतम 15 मिनट का प्रतीक्षा किया जायेगा, प्रतीक्षा अवधि के बाद बिना देर किये माक पोल की कार्यवाही शुरू कर देंगें। माक पोल में कम से कम 50 मत डलवाना है जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार को मत पड़े। माक पोल की पर्चियों को निर्धारित लिफाफे में रखकर सील किया जायेगा। इसके पश्चात वास्तविक मतदान शुरू किया जायेगा। ई0वी0एम0 वीवीपैट में खराबी होने की दशा में कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वी0वी0पैट मे से कोई खराब होता है तो उसे ही बदला जायेगा। मतदान प्रारम्भ होने के बाद यदि एक भी मत पड़ चुका है तो कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट अथवा दोनेा खराब है तो इस दशा में तीनो बदला जायेगा। सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट के पास रिजर्व में ई0वी0एम0 मशीने उपलब्ध रहेगी। मतदान में जो ईवीएम प्रयोग होगी, खराब होने के बाद जो प्रयोग की गयी ईवीएम मशीन भी स्ट्रांग रूम में जमां कराना होगा। प्रयोग न की गयी ईवीएम अलग रखी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पवन अग्रवाल द्वारा डमी वोट डालकर चेक किया गया तथा जानकारी दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक जयेन्द्र कुमार कन्ट्रोल यूनिट, एवं वी0वी0पैट को निर्धारित टैंग के माध्यम से सील किया जायेगा। एजेन्टो को टोटल बटन दबाकर पहले ही दिखा दे कि मशीन में कोई मत नही पड़ा है और न ही वीवीपैट में कोई पर्ची है। मॉकपोल के बाद कन्ट्रोल यूनिट पर क्लोज बटन दबाये इसके बाद रिजल्ट बटन दबायें। रिजल्ट प्रदर्शित होने पर स्वयं व एजेन्ट उसको नोट कर लेगें। इसके पश्चात क्लियर बटन दबाये। अन्यथा मॉकपोल में पड़े मत मशीन में पड़े रह जायेगे। प्रशिक्षण के दौरान सीडीपीओ मो0 अरशद द्वारा पीपीटी एवं डेमो के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीसीएनआरएलएम योगेन्द्र लाल भारती, सीडीपीओ मो0 अरशद व मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित थे।